Fake Major Arrested: Police की गाड़ी में घूमता था, पुलिस ही करती थी Salute! | Chandigarh Crime
जिस पुलिस ने कभी मेजर समझकर सैल्यूट ठोका, आज उसी ने इस शातिर धोखेबाज़ को हथकड़ियां पहनाई हैं। जानिए कैसे एक फ्रॉड पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को धोखा दे रहा था।इस वीडियो में हम आपको चंडीगढ़ के उस शातिर धोखेबाज़ गणेश भट्ट की पूरी कहानी बताएंगे जो खुद को आर्मी का मेजर बताकर ना सिर्फ पुलिस वालों पर धौंस जमाता था, बल्कि उन्हीं की सरकारी गाड़ी और गनमैन का इस्तेमाल भी करता था। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का रहने वाला यह शातिर कैसे इतने लंबे समय तक पुलिस की आँखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा? इस पूरे खेल में क्राइम ब्रांच के एक पूर्व इंस्पेक्टर अशोक कुमार की क्या भूमिका थी और कैसे उसके खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर हुए?
आरोपी गणेश भट्ट ने नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला सिपाही से पांच लाख रुपये और सोने की अंगूठी भी ठग ली थी। वह अपनी धौंस जमाने के लिए हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें दिखाता था और बड़े अधिकारियों के नाम पर छोटे पुलिसकर्मियों के तबादले कराने की धमकी देता था। एसपी क्राइम जसबीर सिंह को जब शक हुआ तो उन्होंने एक सीक्रेट जांच बैठाई, जिसके बाद इस पूरे फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ।
गुरुवार देर रात पंचकूला से हुई गिरफ्तारी के दौरान भी आरोपी ने पुलिस टीम से मारपीट की और भागने की कोशिश की। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले मेरठ में भी मिलिट्री इंटेलिजेंस उसे नकली मेजर बनकर घूमते हुए पकड़ चुकी है। देखिए इस सनसनीखेज मामले पर हमारी यह खास रिपोर्ट।
About the Story:
A shocking case of impersonation has been busted by the Chandigarh Crime Branch. A man named Ganesh Bhatt, pretending to be an Indian Army Major, was arrested for duping several people, including police personnel. He allegedly used a government vehicle and a gunman provided by a former police inspector. The conman used his fake identity and photos with high-profile politicians to establish credibility and commit fraud. This report details his modus operandi, his past crimes in Meerut, and how a secret investigation led to his dramatic arrest in Panchkula.
#ChandigarhCrime #FakeMajor #CrimeNews #BreakingNews #OneindiaHindi
~HT.178~GR.124~